• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David boon
Written By
Last Updated :मुंबई , गुरुवार, 8 सितम्बर 2016 (11:23 IST)

डेविड बून ने किया डे-नाइट टेस्ट का समर्थन

David boon
मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेविड बून का मानना है कि क्रिकेट का भविष्य दिन-रात्रि टेस्ट में है और जहां भी संभव हो इस प्रारूप को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
बून ने तिरुवनंतपुरम से फोन पर कहा, 'हां, मुझे लगता है कि दिन-रात्रि टेस्ट खेल का भविष्य है। बून तस्मानिया के प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के तौर पर भारत आए हैं और ऑस्ट्रेलिया के इस राज्य में पर्यटन को बढ़ावा दे रहे है।'(भाषा)
 
ये भी पढ़ें
लोशे को महंगी पड़ी 'लूट', 10 माह का प्रतिबंध