शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dave Cameron, ICC, slow over rate
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 फ़रवरी 2019 (20:24 IST)

आईसीसी धीमी ओवर रेट नीति की समीक्षा करे : कैमरून

आईसीसी धीमी ओवर रेट नीति की समीक्षा करे : कैमरून - Dave Cameron, ICC, slow over rate
सेंट लूसिया। क्रिकेट वेस्ट इंडीज के अध्यक्ष डेव कैमरुन ने वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर पर धीमे ओवर रेट के कारण लगाए गए प्रतिबंध की कड़ी आलोचना करते हुए आईसीसी से धीमे ओवर रेट की अपनी नीति की समीक्षा करने के लिए कहा है। 

 
 
उल्लेखनीय है कि आईसीसी ने एंटीगा में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर पर धीमी ओवर रेट के कारण उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया है जिससे वह शनिवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। 
 
वेस्ट इंडीज सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना चुका है। आईसीसी के इस फैसले की ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न और इंग्लैंड के माइकल वान ने भी कड़ी आलोचना की है। वार्न का कहना है कि इस फैसले ने सीरीज का मजा खराब कर दिया है। 
 
कैमरुन ने कहा, हम जरुर आईसीसी के फैसले का पालन करेंगे, लेकिन हमें आश्चर्य है कि क्या श्रृंखला के निर्णायक चरण में ऐसी दंडात्मक कार्रवाई  क्रिकेट के लिए अच्छी है। यह बहुत ही शर्म की बात होगी कि इस सीरीज को विंडीज खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए नहीं बल्कि एक कठौर फैसले के  कारण याद किया जाएगा, जिसे संशोधित किया जाना चाहिए। 
 
होल्डर ने पहले टेस्ट मैच में नाबाद 202 रन बनाए थे और एंटीगा टेस्ट की दूसरी पारी में 43 रन देकर चार विकेट झटके थे। उनपर प्रतिबंध लगने के बाद वेस्ट इंडीज की टीम सेंट लूसिया में खेले जाने वाले तीसरे मैच में उनके बिना उतरेगी। होल्डर के सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद वेस्ट इंडीज का इंग्लैंड को 3-0 से सीरीज में हराना थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है। होल्डर की जगह टीम में कीमो पॉल को शामिल किया गया है और क्रैग ब्रैथवेट को टीम का कप्तान बनाया गया है। 
 
गौरतलब है कि वेस्ट इंडीज की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है और अब उसकी नजर इंग्लैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप करने पर है। भले ही होल्डर तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे लेकिन वह टीम के साथ मौजूद रहेंगे। हालांकि इसके बावजूद कैमरुन अपनी निराशा नहीं छिपा पाए। एक मैच का प्रतिबंध झेल रहे होल्डर फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरु हो रहे एकदिवसीय सीरीज की तैयारियों में जुट गए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
54 साल की उमा देवी 7वीं बार बनी राष्ट्रीय बिलियर्ड्‍स चैंपियन, 21 साल की कीरत को हराया