शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dane Cleaver missed the century
Written By
Last Updated : रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (01:26 IST)

क्लीवर 4 रन से दोहरा शतक चूके, न्यूजीलैंड 'ए' ने खड़ा किया रनों का पहाड़

क्लीवर 4 रन से दोहरा शतक चूके, न्यूजीलैंड 'ए' ने खड़ा किया रनों का पहाड़ - Dane Cleaver missed the century
क्राइस्टचर्च। विकेटकीपर डेन क्लीवर (196) मात्र 4 रन से दोहरा शतक बनाने से चूक गए लेकिन उनकी शानदार शतकीय पारी और मार्क चैपमैन (114) के शतक से न्यूजीलैंड 'ए' टीम ने भारत 'ए' के खिलाफ पहले गैर आधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 562 रन का विशाल स्कोर बनाकर घोषित कर दी।
 
न्यूजीलैंड 'ए' ने 5 विकेट पर 385 रन से आगे खेलना शुरू किया था। क्लीवर ने 111 और चैपमैन ने 85 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। क्लीवर ने 344 गेंदों की अपनी पारी में 20 चौके और एक छक्का लगाया जबकि चैपमैन ने 245 गेंदों पर 11 चौके लगाए। कोल मैक्कोंची ने नाबाद 50 रन बनाए। भारत 'ए' की तरफ से ईशान पोरेल ने 90 रन पर 2 विकेट और संदीप वारियर ने 91 रन पर 2 विकेट लिए।
 
भारत 'ए' ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 127 रन बना लिए हैं और उसे पारी की हार से बचने के लिए अभी 219 रन बनाने हैं। स्टंप्स पर प्रियांक पांचाल ने 67 और शुभमन गिल 33 रन बनाकर क्रीज पर हैं। मैच में अभी एक दिन का खेल बाकी है।
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड में शुभमन गिल का धमाका, टेस्ट सीरिज से पहले जड़ा दोहरा शतक