गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dalai Lama, Australian Cricket Team
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 मार्च 2017 (19:15 IST)

दलाई लामा से मिली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम

दलाई लामा से मिली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम - Dalai Lama, Australian Cricket Team
धर्मशाला। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाले चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की। 
 
कप्तान स्टीवन स्मिथ और टीम के बाकी अन्य खिलाड़ियों ने सुबह मैक्लॉडगंज में दलाई लामा से मुलाकात की और उनके साथ कुछ समय भी बिताया। स्मिथ ने मुलाकात के बाद कहा कि मैंने उनसे यह भी पूछा कि अच्छी नींद कैसी ली जाए और इसमें आप कैसे मदद कर सकते हैं? उन्होंने हमारी पूरी टीम को आशीर्वाद भी दिया।
 
कप्तान ने कहा कि हमने एक-दूसरे के साथ अपनी नाकें भी रगड़ीं। उम्मीद है कि इससे अगले 5 दिन तक मुझे अच्छी नींद लेने में मदद मिलेगी। टीम ने उनसे करुणा और विनम्रता भी सीखी। हम सभी के लिए यह एक खास अनुभव रहा। हम एक कड़ा मुकाबला खेलने जा रहे हैं और दलाई लामा के साथ मुलाकात से हम काफी सकारात्‍मक हो गए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
गौहत्या पर मौत की सजा का विधेयक राज्यसभा में पेश