रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket Board, Steve Smith
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 दिसंबर 2018 (15:51 IST)

क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान स्मिथ को बांग्लादेश टी-20 लीग से बाहर निकाला

क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान स्मिथ को बांग्लादेश टी-20 लीग से बाहर निकाला - Cricket Board, Steve Smith
ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को कहा कि कुछ फ्रेंचाइजी द्वारा ऐतराज जताए जाने के बाद उसने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को आगामी बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है।

 
गेंद से छेड़खानी मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और ऑस्ट्रेलिया के घरेलू शेफील्ड शील्ड और बिग बैश लीग में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे स्मिथ को पांच जनवरी से शुरू हो रहे बीपीएल में कोमिला विक्टोरियंस के लिए खेलना था। 
 
वह पाकिस्तान के शोएब मलिक के विकल्प के रूप में टीम में शामिल हुए थे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख निजामुद्दीन चौधरी ने कहा, टूर्नामेंट के नियम के तहत यदि कोई फ्रेंचाइजी वैकल्पिक खिलाड़ी को चुनती है तो उसका नाम शुरुआती ड्राफ्ट में होना चाहिए लेकिन स्मिथ का नाम नहीं था। 
 
उन्होंने कहा, कुछ टीमों ने इस पर आपत्ति जताई तो हमने उन्हें बीपीएल से बाहर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर हालांकि टूर्नामेंट में सिलहट सिक्सर्स के लिए खेलेंगे। 
ये भी पढ़ें
2032 के ओलंपिक की मेजबानी की बोली लगाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं : खेल मंत्री