गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cheteshwar Pujara, India-Sri Lanka Test
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 जुलाई 2017 (23:13 IST)

पुजारा ने 12 टेस्ट शतक के बाद काउंटी क्रिकेट के गिनाए फायदे

पुजारा ने 12 टेस्ट शतक के बाद काउंटी क्रिकेट के गिनाए फायदे - Cheteshwar Pujara, India-Sri Lanka Test
गाले। श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में भारत की 600 रन की विशाल पारी में 153 रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का कहना है कि काउंटी क्रिकेट आपको काफी कुछ सिखाता और बतौर क्रिकेटर आपको विकास करने में मदद करता है। इस भारतीय बल्लेबाज ने अपना 12वां टेस्ट शतक जड़ने के बाद इंग्लैंड के घरेलू टूर्नामेंट में खेलने के फायदों पर जोर दिया। पुजारा नार्थम्पटनशर की ओर से खेल चुके हैं।
 
उन्होंने कहा, काउंटी क्रिकेट में खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है। इसलिए आपको कभी भी आसानी से रन नहीं मिलते। ज्यादातर बार आप चुनौतीपूर्ण विकेटों पर खेलते हो। इसलिए बतौर क्रिकेटर इससे आपको काफी सीख मिलती है। क्रिकेटर के तौर पर आप विकास करते हो, आपकी तकनीक सुधरीती है और जब आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर खेलते हो तो यह साफ दिखता है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट के खेलने के अनुभव से आप हमेशा खेल के संपर्क में रहते हो। इसलिए  कुछ काउंटी मैचों से मेरी काफी मदद हुई।  
 
उन्होंने कहा, मैंने चार काउंटी मैच खेले जिससे हमेशा मदद मिलती है। जब टेस्ट मैचों के बीच में मेरे पास कुछ समय होता है तो और अगर मैं आईपीएल का हिस्सा नहीं हूं तो मैं कुछ काउंटी मैच खेलने को तरजीह देता हूं। इससे मुझे एक्सपोजर मिलता है, अलग-अलग हालात में खेलने का मौका मिलता है, जिसमें अलग-अलग गेंदबाजों का सामना करता हूं। हालांकि पुजारा ने 2015 के पिछले दौरे में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ बनाए गए शतक को आज के शतक से ज्यादा तरजीह दी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
श्रीलंका के खराब प्रदर्शन से मुरलीधरन दुखी