चेतेश्वर पुजारा ने तोड़ा बोर्डे का 52 साल पुराना रिकॉर्ड
हैदराबाद। जबरदस्त फार्म में चल रहे श्रीमान भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा ने एक प्रथम श्रेणी सत्र में चंदू बोर्डे का 52 साल पुराना भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पुजारा ने यहां बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे एकमात्र टेस्ट के पहले दिन 83 रन की शानदार पारी खेल कर यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। पुजारा के मौजूदा प्रथम श्रेणी सत्र में 13 मैचों की 21 पारियों में 89.16 के औसत से 1605 रन हो चुके हैं जिनमें छ: शतक शामिल हैं।
उन्होंने बोर्डे का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 1964-65 के सत्र में 21 मैचों की 28 पारियों में 64.16 के औसत से 1604 रन बनाए थे जिसमें छ: शतक शामिल थे। पुजारा के करियर में यह दूसरा मौका है जब उन्होंने एक प्रथम श्रेणी सत्र में 1500 से ज्यादा रन बनाए हैं।
उन्होंने 2012-13 के सत्र में 13 मैचों में 1585 रन बनाए थे। पुजारा और मुरली विजय के बीच दूसरे विकेट के लिए 178 रन की साझेदारी हुई जो दोनों के बीच इस घरेलू सत्र में पांचवीं शतकीय साझेदारी है। ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हैडन और रिकी पोंटिंग के बीच 2005-06 में सात शतकीय साझेदारियां हुई थीं। (वार्ता)