शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cheteshwar Pujara
Written By
Last Updated : रविवार, 27 जनवरी 2019 (19:42 IST)

'रन मशीन' चेतेश्वर पुजारा का नाबाद शतक, सौराष्ट्र रणजी फाइनल से 55 रन दूर

'रन मशीन' चेतेश्वर पुजारा का नाबाद शतक, सौराष्ट्र रणजी फाइनल से 55 रन दूर - Cheteshwar Pujara
बेंगलुरु। भारत के विश्वसनीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 108) और शेल्डन जैक्सन (नाबाद 90) की बेहतरीन पारियों तथा उनके बीच चौथे विकेट के लिए 201 रनों की अविजित साझदारी की बदौलत सौराष्ट्र चौथे दिन रविवार को कर्नाटक के खिलाफ रणजी सेमीफाइनल में जीत और फाइनल में पहुंचने से मात्र 55 रन दूर रह गया है।
 
 
कर्नाटक ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 237 रनों से आगे खेलना शुरू किया और उसकी दूसरी पारी 239 रनों पर समाप्त हो गई। श्रेयस गोपाल ने 61 और अभिमन्यु मिथुन ने नाबाद 37 रन बनाए। सौराष्ट्र की तरफ से कप्तान जयदेव उनादकट ने 35 रनों पर 3 विकेट, धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने 78 रनों पर 5 विकेट और प्रेरक मांकड ने 27 रनों पर 2 विकेट लिए।
 
सौराष्ट्र ने 279 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कमजोर शुरुआत की और 23 रनों तक अपने 3 विकेट गंवा दिए लेकिन इसके बाद पुजारा और जैक्सन ने मोर्चा संभाला और दिन की समाप्ति तक सौराष्ट्र को 3 विकेटों पर 224 रन के स्कोर पर पहुंचा दिया। सौराष्ट्र को अब जीत के लिए अब मात्र 55 रनों की जरूरत है और उसके 7 विकेट बाकी हैं।
 
'भारतीय रन मशीन' पुजारा ने प्रथम श्रेणी का अपना 49वां शतक बनाया। पुजारा अब तक 216 गेंदों पर नाबाद 108 रनों में 14 चौके लगा चुके हैं। जैक्सन ने 205 गेंदों पर नाबाद 90 रनों में 13 चौके लगाए हैं।
ये भी पढ़ें
कुश्ती राष्ट्रीय खेल बनने की हकदार : बजरंग पूनिया