रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Champions Trophy 2017, Shahrukh Khan, Commentary Box,
Written By
Last Modified: लंदन , रविवार, 18 जून 2017 (17:48 IST)

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 : शाहरुख खान ने सुनाए कमेंट्री बॉक्स में रोचक किस्से

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 : शाहरुख खान ने सुनाए कमेंट्री बॉक्स में रोचक किस्से - Champions Trophy 2017, Shahrukh Khan, Commentary Box,
लंदन। भारत और पाकिस्तान के बीच जब चैम्पियंस ट्रॉफी का रोमांचक मुकाबला ओवल के मैदान पर खेला जा रहा था, तब कॉमेंट्री बॉक्स में वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा के साथ कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक और बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी मौजूद थे और इस मौके पर शाहरुख ने कई रोचक किस्से भी सुनाए।
 
शाहरुख खान ने कहा कि मैं आईपीएल की टीम का मालिक जरूर हूं और हमारी टीम दो बार आईपीएल की चैम्पियन भी बनी है लिहाजा क्रिकेट से काफी लगाव हो गया है, लेकिन मैंने कभी भी टीम और खिलाड़ियों के चयन के मामले में दखलंदाजी नहीं की। मैं क्रिकेट खेला जरूर हूं लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेरा ज्ञान कम ही है।
 
शाहरुख ने कहा कि जब मैं छोटा था, तब मेरी मां हाईकोर्ट जाया करती थी। हाईकोर्ट के पास ही मैदान था, जहां वे मुझे छोड़ दिया करती थी। फिरोजशाह कोटला मैदान पर मैंने कई महान खिलाड़ियों को देखा। तब मनिंदर सिंह ने खेलना शुरू ही किया था। मैं अंडर 16 और अंडर 19 में क्रिकेट खेला। मैं टीम का विकेटकीपर हुआ करता था।
 
किंग खान के मुताबिक मेरी बेटी सुहाना को क्रिकेट से काफी लगाव है जबकि बड़े बेटे आर्यन को क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नहीं है। आईपीएल में जब मेरी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स हारने लगती तो सुहाना बहुत नर्वस हो जाया करती थी। दूसरी तरफ मेरा दूसरा बेटा अबराम अभी छोटा है और वो टीमों को नहीं पहचानता, लेकिन जब भी अच्छा शॉट लगता तो वह खूब खुश होकर तालियां पीटने लगता है। 
 
कॉमेंट्री बॉक्स में मौजूद वीरेंद्र सहवाग ने पूछा कि आपका पसंदीदा क्रिकेटर कौन है? शाहरुख ने कहा कि मुझे हार्दिक पांड्‍या बेहद पसंद हैं। उनमें काफी प्रतिभा है और जैसे जैसे वो और अनुभव प्राप्त करेंगे, उनका खेल निखरता चला जाएगा। वैसे जसप्रीत बुमराह भी मेरे पसंदीदा क्रिकेटर हैं। उन्होंने विराट कोहली का नाम लिया। कॉमेंट्री बॉक्स से जाने के पहले उन्होंने भारतीय टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेरी दिल तमन्ना है कि यहां पर भारत चैम्पियन बने... (वेबदुनिया न्यूज) (Photo Courtesy: Twitter)
ये भी पढ़ें
चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल : पाकिस्तान का चौथा विकेट धराशायी, बाबर आउट..