शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Champions trophy final India Pakistan match live
Written By
Last Updated : रविवार, 18 जून 2017 (22:44 IST)

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 : भारत-पाकिस्तान मैच के हाईलाइट्‍स

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 : भारत-पाकिस्तान मैच के हाईलाइट्‍स - Champions trophy final India Pakistan match live
लंदन। पाकिस्तान ने आज चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को 180 रनों से हरा दिया। फखर जमान के शतकीय प्रहार (114) के बाद अजहर अली (59), मोहम्मद हफीज (नाबाद 57) और बाबर आजम (46) की कीमती पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 338 रनों का पहाड़ खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम 30.3 ओवर में 158 रन पर ही ढेर हो गई। मोहम्मद आमिर और हसन अली ने 3-3 विकेट लेकर भारत की कमर तोड़ दी। पाकिस्तान पहली बार फाइनल में पहुंचा था और चैम्पियन बनकर वापस लौटा। इससे पूर्व तीन बार सेमीफाइनल के दरवाजे तक पहुंचा था। मैच के हाईलाइट्‍स...  

भारत का नौंवा विकेट भी पैवेलियन लौटा
आर अश्विन को हसन अली ने सरफराज अहमद के दस्तानों में समाया
28.1 ओवर में भारत का स्कोर 9 विकेट खोकर 156 रन 
भारत ने आठवां विकेट गंवाया..
रवींद्र जड़ेजा आठवें विकेट के रूप में पैवेलियन लौटे 
जुनेद ने जड़ेजा (15) को बाबर आजम के हाथों कैच करवाया
भारत का स्कोर 27.3 ओवर में 8 विकेट खोकर 156 रन 
 
दुर्भाग्य से हार्दिक पांड्‍या रन आउट...
रवींद्र जडेजा ने शॉट खेलकर रन के लिए कॉल किया
जडेजा हाफ क्रीज पर पहुंचकर वापस लौटे लेकिन तब तक पांड्‍या दौड़ पड़े थे
दोनों ही भारतीय बल्लेबाज एक छोर पर पहुंच गए थे 
इस तरह पांड्‍या को अपने विकेट की बलि देनी पड़ीँ वे झल्लाते हुए मैदान से बाहर आए
हार्दिक पांड्‍या ने 43 गेंदों 76 रन बनाए, जिसमें 4 और छह छक्के शामिल थे
26.3 ओवर में भारत का स्कोर 7 विकेट खोकर 152 रन
 
23वें ओवर में हार्दिक पांड्‍या ने ठोंके 23 रन...
शादाब के 23वें ओवर में हार्दिक पांड्‍या ने लगातार तीन छक्के जड़े
इन 23 रनों से ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली को जोश में ला दिया
23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट खोकर 128 
हार्दिक पांड्‍या 59 और रवींद्र जडेजा 6 रन पर नाबाद 
 
20 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है और भारत ने 6 विकेट खोकर 93 रन बनाए हैं
हार्दिक पांड्‍या 27 और रवींद्र जडेजा 3 रन बनाकर नाबाद हैं
 
भारत का छठा विकेट भी पैवेलियन लौटा...
* इस मैच में पाकिस्तान पूरी तरह कब्जा जमा चुका है 
* केदार जाधव (9) को शादाब की गेंद पर सरफराज ने लपका
* 18 ओवर में भारत का स्कोर 6 विकेट खोकर 80 
* हार्दिक पांड्‍या 17 रन पर नाबाद है जबकि रवींद्र जडेजा को खाता खोलना बाकी है 
भारत ने पांच विकेट खोए...पाकिस्तान मैच पर हावी
14 ओवर में भारत का स्कोर 5 विकेट खोकर 55 रन
हार्दिक पांड्‍या 1 और केदार जाधव 0 पर
भारत ने दो विकेट जल्दी जल्दी गंवाए
युवराज सिंह 22 और महेंद्र सिंह धोनी 4 रन पर आउट है
युवराज सिंह को शादाब ने पगबाधा आउट किया
धोनी को हसन अली ने कैच आउट करवाया
 
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट खोकर 47 रन
युवराज सिंह 18 और महेंद्र सिंह 1 रन पर नाबाद
 
भारत को तीसरा झटका...शिखर धवन आउट
मोहम्मद आमिर ने मैच का तीसरा शिकार शिखर धवन का किया
आमिर की गेंद शिखर (21) के बल्ले का किनारा लेते हुए सरफराज के दस्तानों में समा गई
9 ओवर में भारत का स्कोर तीन विकेट खोकर 33 रन 
युवराज सिंह का साथ निभाने के लिए महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर 
 
8 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 31 रन
शिखर धवन 20 और युवराज सिंह 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं
पाकिस्तान की गेंदबाजी बहुत ऊंचे दर्जे की हो रही है
आमिर खान और जुनेद खान ने बेहतरीन गेंदबाजी का मुजाहिरा किया है
अब तक गिरे दोनों विकेट मोहम्मद आमिर के खाते में गए हैं 
 
भारत को दूसरा झटका..विराट कोहली आउट.. 
मोहम्मद आमिर ने भारत को दूसरा झटका दिया
विराट (5) को आमिर की तीसरी पहले स्लिप में जीवनदान मिला 
अगली गेंद पर वे शादाब खान के हाथों लपके गए
2.4 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 6 रन
शिखर धवन का साथ निभाने के लिए युवराज सिंह मैदान पर पहुंचे हैं 
 
भारत को पहला बड़ा झटका...रोहित शर्मा आउट
* रोहित शर्मा को मोहम्मद आमिर ने पगबाधा आउट किया
* रोहित शर्मा और भारत दोनों का ही खाता नहीं खुला था
* शिखर धवन का साथ निभाने के लिए विराट कोहली मैदान पर पहुंचे
* 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 2 रन  
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान
50 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट खोकर 338 रन
* मोहम्मद हफीज 57 और इमाद वसीम 25 रन पर नाबाद 
* हफीज और वसीम के बीच पांचवें विकेट के लिए 45 गेंदों में 71 रन की भागीदारी
* बुमराह बहुत महंगे साबित हुए और उन्होंने 9 ओवर में 68 रन लुटाए 
* भुवनेश्वर कुमार ने 10 ओवर में 44 रन देकर 1 विकेट लिया
 
48 ओवर का खेल पूरा हो चुका है और पाकिस्तान ने 4 विकेट खोकर 318 रन बनाए हैं
* मोहम्मद हफीज 46 और इमाद सईद 20 रन पर नाबाद हैं
* हफीज और सईद के बीच पांचवे विकेट के लिए 51 रनों की भागीदारी निभाई जा चुकी है 





पाकिस्तान ने चौथा विकेट बाबर आजम का गंवाया
* बाबर आजम को केदार जाधव की गेंद पर युवराज सिंह ने लपका
* 52 गेंदों पर 46 रन बनाने वाले बाबर आजम ने चार चौके लगाए
* 42.3 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट खोकर 267 रन 
* मोहम्मद हफीज (नाबाद 16) का साथ निभाने के लिए इमाद वसीम मैदान पर 
 
पाकिस्तान का तीसरा विकेट आउट..
* शोएब मलिक को भुवनेश्वर की गेंद पर केदार जाधव ने लपका
* 12 रन बनाने वाले मलिक ने अजीबो गरीब तरीके से बल्ला घुमाया और इसका खामियाजा भी भुगता
* 39.4 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट खोकर 247 रन
* बाबर आजम 43 रन पर नाबाद, नए बल्लेबाज मोहम्मद हफीज मैदान पर पहुंचे  
* पाकिस्तान का स्कोर 38 ओवर में 2 विकेट खोकर 239 रन 
* बाबर आजम 39 और शोएब मलिक 10 पर नाबाद 
 
भारत को दूसरी सफलता..शतकवीर फखर जमान आउट...
* हार्दिक पांड्‍या की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में फखर आउट
* 114 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले जमान का कैच रवींद्र जडेजा ने लपका
* फखर ने 114 गेंदों का सामना किया और 12 चौकों के अलावा 3 छक्के जड़े
* 33.1 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट खोकर 200 रन
* बाबर आजम 11 नाबाद हैं जबकि नए बल्लेबाज शोएब मलिक मैदान पर पहुंचे हैं 
 
* 33 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट खोकर 200 रन
* फखर जमान 114 और बाबर आजम 11 रन पर नाबाद

फखर जमान के वनडे करियर का पहला शतक
* फखर ने 92 गेंदों में 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया
* 31ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट खोकर 186 रन
* फखर जमान 103 और बाबर आजम 8 रन पर नाबाद
* फखर आज अपने वनडे करियर की पांचवीं पारी खेल रहे हैं 
* कमाल की बल्लेबाजी की है फखर ने और कोई भी भारतीय गेंदबाज को नहीं बक्शा
 
* पाकिस्तान को पहला झटका, अजहर अली रन आउट... 
* अजहर और फखर के बीच पहले विकेट के लिए 128 रनों की मजबूत भागीदारी निभाई गई
* 24.1 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट खोकर 130 रन 
* फखर जमान 59 और बाबर आजम 0 पर नाबाद 
 
पाकिस्तान ने 21 ओवर में बगैर विकेट खोए बनाए 118 रन
* अजहर अली 52 और फखर जमान 53 रन पर नाबाद हैं
* पाकिस्तान की सलामी जोड़ी अंगद के पैर की तरह मैदान पर जम चुकी है
* भारतीय गेंदबाज अथक पसीना बहाने के बाद भी पाक जोड़ी को तोड़ने में नाकाम 
 
* अजहर अली और फखर जमान का अर्धशतक। पाकिस्तान का स्कोर 20 ओवर में 114 रन। 
* पाकिस्तान ने 18 ओवर में बगैर विकेट खोए बनाए 100 रन। 
* अजहर अली और फखर जमान के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी।
* 15 ओवर बाद पाकिस्तान का स्कोर बगैर विकेट खोए 86 रन।
* दस ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बगैर कोई विकेट खोए 56 रन। 

* शुरुआती ओवरों में महंगे साबित हुए बुमराह, कोहली ने आठवें ओवर में अश्विन को थमाई गेंद। 
* अजहर अली और फखर जमान ने पाकिस्तान को दी अच्छी शुरुआत, छह ओवर बाद टीम का स्कोर 36 रन। 
* बुमराह के चौथे ओवर में फखर को न सिर्फ जीवनदान मिला बल्कि पाकिस्तान टीम को 12 रन भी मिले। 
* बुमराह ने फखर जमान को धोनी के हाथों झिलवाया। गेंद नोबॉल होने की वजह से अंपायर ने दिया नॉट आउट।
* पाकिस्तान का स्कोर तीन ओवर में बगैर कोई विकेट खोए सात रन। 

* भारत के लिए पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर मेडन डाला।
* अजहर अली और फखर जमान ने पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत की। 
* पाकिस्तान ने मोहम्मद आमिर को टीम में शामिल किया। वे रूम्मान रईस की जगह लेंगे।
* भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं। 
* टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी करने का फैसला।
ये भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : पाकिस्तान ने भारत से छीना ताज