शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Champions Trophy
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 मई 2017 (12:39 IST)

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा - Champions Trophy
इंग्लैंड में अगले माह से आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में ही होगी। गौतम गंभीर और सुरेश रैना को टीम में जगह नहीं मिल पाई, जबकि मनीष पांडेँ शिखर धवन और युवराज सिंह टीम में जगह बनाने में सफल रहे। 
 
रविचंद्र अश्विन और मोहम्मद शमी को भी टीम में स्थान दिया गया है। रोहित शर्मा, शिखर धवन, केदानर जाधव हार्दिक पंड्‍या और अजिक्य रहाणे भी टीम में शामिल हैं। फिट हो चुके रोहित शर्मा की इंग्लैंड में अगले महीने होने वाली चैम्पियंस ट्राफी के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में वापसी की। 
 
टीम इस प्रकार है- विराट कोहली (कप्तान), महेन्द्रसिंह धोनी, रोहित शर्मा, शिखर धवन, मनीष पांडे, केदार जाधव, आर. अश्विन, अजिंक्य रहाणे, युवराजसिंह, रवीन्द्र जड़ेजा, हार्दिक पांड्‍या, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी एवं जसप्रीत बुमराह। 
ये भी पढ़ें
गुजरात ने बिगाड़ा पंजाब का खेल