शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL 10
Written By
Last Modified: मोहाली , सोमवार, 8 मई 2017 (12:47 IST)

गुजरात ने बिगाड़ा पंजाब का खेल

गुजरात ने बिगाड़ा पंजाब का खेल - IPL 10
मोहाली। ओपनर हाशिम अमला (104) के आईपीएल के दूसरे शतक से जीत की उम्मीद लगाए बैठे किंग इलेवन पंजाब को प्लेऑफ से बाहर हो चुके गुजरात लॉयंस ने रविवार को आईपीएल 10 मुकाबले में 6 विकेट की जीत के साथ करारा झटका दे दिया।
 
पंजाब ने अमला (104) के दूसरे शतक के बदौलत 3 विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन गुजरात ने 19.4 ओवर में 4 विकेट पर 192 रन बनाकर 2 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। प्लेऑफ से बाहर हो चुके गुजरात की 12 मैचों में यह चौथी जीत है और उसके 8 अंक हो गए हैं। 
 
पंजाब को यह हार करारा झटका देने वाली रही। पंजाब की 11 मैचों में यह 6ठी हार है और प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों के लिए उसे अपने बचे सभी 3 मैच जीतने होंगे और दूसरी टीमों का समीकरण भी देखना होगा। पंजाब को अंतिम ओवरों में खराब गेंदबाजी का खामियाजा हार के साथ भुगतना पड़ा।
 
ड्वेन स्मिथ ने 39 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से आक्रामक 74 रन बनाकर गुजरात को सांत्वनाभरी जीत दिलाने में प्रमुख भूमिका निभाई। युवा ईशान किशन ने 24 गेंदों में 29, कप्तान सुरेश रैना ने 25 गेंदों में 39 और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में नाबाद 35 रन ठोंककर गुजरात को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। संदीप शर्मा ने 29 रनों पर 2 विकेट लिए।
 
इससे पहले ओपनर हाशिम अमला (104) के दूसरे शतक और शान मार्श (58) के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने 3 विकेट पर 189 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, लेकिन गेंदबाजों ने अमला शतकीय मेहनत पर पानी फेर दिया। 
 
दक्षिण अफ्रीका के अमला ने आईपीएल में अपना दूसरा शतक बनाया। उन्होंने गत 20 अप्रैल को इंदौर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 104 रन बनाए थे लेकिन इस बार वे 104 रन बनाकर आउट हो गए। अमला ने 60 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 5 छक्के लगाए। अमला ने अपने 50 रन 35 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से और 100 रन 59 गेंदों में पूरे किए।
 
टॉस गंवाने के बाद पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर मार्टिन गुप्टिल को पहले ही ओवर में खो दिया। गुप्टिल 2 रन ही बना सके लेकिन इसके बाद अमला और मार्श ने दूसरे विकेट के लिए 125 रन की जबरदस्त साझेदारी की।
 
अमला और मार्श के बीच 50 रन 36 गेंदों में और 100 रन 69 गेंदों में पूरे हुए। अमला ने अपने 50 रन 35 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से पूरे किए जबकि मार्श ने अपने 50 रन 37 गेंदों में 5 चौकों की मदद से पूरे किए।
 
अमला ने मार्श के आउट होने के बाद एक छोर से पंजाब की रन गति को बनाए रखा। दूसरे छोर पर कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने अमला को ज्यादा स्ट्राइक देना बेहतर समझा। मैक्सवेल ने 19वें ओवर में प्रदीप सांगवान की चौथी और 5वी गेंदों पर लगातार छक्के जड़े।
 
19 ओवर की समाप्ति तक अमला का स्कोर 93 रन पहुंच चुका था और वे अपने दूसरे ट्वंटी-20 शतक से मात्र 7 रन दूर थे। अमला ने आखिरी ओवर में बासिल थम्पी की पहली गेंद पर चौका मारा और अगली गेंद पर 1 रन लेकर 98 रनों पर पहुंच गए।
 
मैक्सवेल ने तीसरी गेंद पर 1 रन लेकर स्ट्राइक वापस अमला को दी। अमला ने चौथी गेंद पर छक्का मारकर अपना दूसरा आईपीएल शतक पूरा कर लिया, लेकिन शतक पूरा करने के बाद वे अगली गेंद पर आउट हो गए। पंजाब का स्कोर 189 रन पर पहुंचा। मैक्सवेल 11 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 20 रन बनाकर नाबाद रहे।
 
गुजरात की तरफ से सांगवान ने 28 रनों पर 1 विकेट, धवल कुलकर्णी ने 24 रनों पर 1 विकेट और थम्पी ने 48 रनों पर 1 विकेट लिया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे एमएस धोनी