मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bushfire Charity Cricket Match Melbourne
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020 (12:45 IST)

‘बुशफायर चैरिटी मैच’ में शेन वॉर्न के स्थान पर गिलक्रिस्ट कप्तानी करेंगे जानिए क्यों?

‘बुशफायर चैरिटी मैच’ में शेन वॉर्न के स्थान पर गिलक्रिस्ट कप्तानी करेंगे जानिए क्यों? - Bushfire Charity Cricket Match Melbourne
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई जंगलों में लगी आग से पीड़ितों की सहायतार्थ क्रिकेट मैच अब बारिश के अनुमान के कारण सिडनी की बजाय रविवार को मेलबर्न में खेला जाएगा। 
 
‘बुशफायर क्रिकेट बैश’ पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार को होना था लेकिन अब यह मेलबर्न में रविवार को खेला जाएगा। 
 
चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इसमें रिकी पोंटिंग एकादश के कोच हैं जबकि वेस्टइंडीज के महान गेंदबाज कर्टनी वाल्श ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट की टीम के कोच होंगे। 
 
पहले शेन वॉर्न को कप्तानी करनी थी लेकिन कार्यक्रम में बदलाव के कारण वह नहीं खेल सकेंगे। क्रिकेट की एक वेबसाइट के अनुसार वॉर्न उस तारीख को उपलब्ध नहीं है लिहाजा गिलक्रिस्ट कप्तानी करेंगे। 
 
इस मैच से होने वाला सारा फायदा और कमाई ऑस्ट्रेलियाई रेडक्रास आपदा राहत और रिकवरी कोष में जाएगा।
ये भी पढ़ें
Live : राष्ट्रपति के अभिभाषण पर PM मोदी का लोकसभा में संबोधन