बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bengal cricketers will now rectify mistakes through online sessions with Laxman
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 अप्रैल 2020 (19:10 IST)

बंगाल के क्रिकेटर अब लक्ष्मण से ऑनलाइन सत्र के जरिए गलतियां सुधारेंगे

Bengal Cricketer
कोलकाता। कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए लगे देशव्यापी लॉकडाउन के कारण घर पर रहने को मजबूर बंगाल के क्रिकटर अब अपने बल्लेबाजी सलाहकार वीवीएस लक्ष्मण से ‘वन-ऑन-वन’ ऑनलाइन सत्र के जरिए रणजी ट्रॉफी सत्र में की गई गलतियों को सुधारेंगे। 
 
बंगाल की टीम 13 वर्षों के बाद रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी लेकिन 1989-90 के बाद पहली बार खिताब जीतने का सपना शीर्ष बल्लेबाजी क्रम के चरमराने से टूट गया जिससे सौराष्ट्र ने पहली पारी के आधार पर अपना पहला खिताब हासिल किया। 
 
बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने कहा, ‘मैंने आज अपने बल्लेबाजी सलाहकार वीवीएस लक्ष्मण से बात की। हम वीडियो विश्लेषक से फुटेज और क्लिपिंग लेंगे और फिर ‘वन-ऑन-वन’ (एक एक करके) सत्र में इसमें सुधार के तरीके बताएंगे।’ 
 
उन्होंने कहा कि बंगाल के वीडियो विश्लेषक गौतम सरकार ने पिछले सत्र की वीडियो फुटेज की तैयारियों पर काम पहले ही शुरू कर दिया और कुछ दिन में लक्ष्मण के साथ ऑनलाइन सत्र भी शुरू हो जाएंगे। अविषेक ने कहा, ‘इसमें ध्यान विशेषकर शीर्ष क्रम बल्लेबाजों पर दिया जाएगा ताकि अगले सत्र में उनका प्रदर्शन बेहतर हो सके।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
धोनी और रोहित IPL के सर्वकालिक महान कप्तान चुने गए