• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ben Stokes, Sri Lanka, Ashes, World Cup
Written By
Last Updated :लंदन , शनिवार, 27 अक्टूबर 2018 (16:20 IST)

कानूनी मामले को भुलाकर एशेज और विश्व कप पर फोकस करना चाहते हैं स्टोक्स

कानूनी मामले को भुलाकर एशेज और विश्व कप पर फोकस करना चाहते हैं स्टोक्स - Ben Stokes, Sri Lanka, Ashes, World Cup
लंदन। बेन स्टोक्स को उम्मीद है कि पिछले साल देर रात सड़क पर हुई झड़प की बजाय क्रिकेटप्रेमी इंग्लैंड के हरफनमौला के रूप में मैदान पर उनके प्रदर्शन को याद रखेंगे।
 
स्टोक्स को सितंबर 2017 में ब्रिस्टल के एक नाइट क्लब के बाहर हुई लड़ाई के कारण कानूनी मामले का सामना करना पड़ा था। स्टोक्स को दिसंबर में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की क्रिकेट अनुशासन समिति के सामने पेश होना है। 
 
उसने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच से पहले कोलंबो में बीबीसी से कहा, अब मैं आगे की सोच रहा हूं। हमें विश्व कप और एशेज खेलना है और मेरा पूरा ध्यान उसी पर है। मैं पीछे मुड़कर देखने में विश्वास नहीं करता। भविष्य के बारे में सोच रहा हूं। 
 
उन्होंने कहा, मैंने अपने कैरियर में कभी पीछे देखने में विश्वास नहीं किया। मैं ऐसे खिलाड़ी के रूप में याद रखा जाना चाहता हूं जिसने इंग्लैंड में क्रिकेट पर अपनी छाप छोड़ी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नाराजगी दिखाने के बाद केदार की हो गई वापसी