• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ben Stokes, India England ODI series
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 जनवरी 2017 (17:41 IST)

भारत पर जीत ने ईडन की बुरी याद को भुलाया : बेन स्टोक्स

भारत पर जीत ने ईडन की बुरी याद को भुलाया : बेन स्टोक्स - Ben Stokes, India England ODI series
कोलकाता। भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में रविवार को मिली 5 रन की जीत के बाद इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने कहा कि ईडन गार्डन्स पर इस प्रयास ने इसी मैदान पर विश्व टी-20 फाइनल में हार की बुरी याद को धो दिया।
पिछले साल अप्रैल में ईडन में हुए विश्व टी-20 फाइनल में इंग्लैंड की हार ने स्टोक्स को तोड़ दिया था जिन पर कार्लेस ब्रेथवेट ने अंतिम ओवर में लगातार 4 छक्के जड़कर वेस्टइंडीज को खिताब दिलाया था।
 
स्टोक्स ने हालांकि रविवार को इंग्लैंड को दौरे पर पहली जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, जब उन्होंने नाबाद 57 रनों की तेजतर्रार पारी खेलने के बाद 63 रन देकर 3 विकेट चटकाते हुए रोमांचक मुकाबले में 5 रन की जीत दिलाई।
 
स्टोक्स ने रविवार रात मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यहां वापस आकर उस मैच (विश्व टी-20 फाइनल) की बुरी यादों से पीछा छुड़ना अच्छा था, लेकिन यह क्रिकेट का एक अन्य मैच था जिसे जीतना अच्छा था। 
 
इस ऑलराउंडर ने कहा कि यह 9 महीने पहले की बात है इसलिए इसी यादें अब खत्म हो गई हैं। स्टोक्स ने अर्द्धशतक जड़ने के अलावा अहम मौकों पर भारतीय कप्तान विराट कोहली (55) और हार्दिक पंड्या (56) तथा रविचन्द्रन अश्विन के विकेट भी हासिल किए।
 
उन्होंने कहा कि यहां आकर ठीक-ठाक प्रदर्शन करना अच्छा रहा, लेकिन निजी तौर पर मुझे लगता है कि अब भी गेंद से प्रदर्शन में सुधार की गुंजाइश है। पिछली कुछ श्रृंखलाओं में मैं काफी महंगा साबित हुआ हूं। स्टोक्स ने कहा कि मैं निरंतरता पर काम कर रहा हूं, क्योंकि दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी किसी भी खराब गेंद का फायदा उठाते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जो 'रईस' देश का नहीं, वो किसी काम का नहीं...