• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. shahrukh khan raees
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 जनवरी 2017 (19:51 IST)

जो 'रईस' देश का नहीं, वो किसी काम का नहीं...

shahrukh khan
इंदौर। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने फिल्म 'रईस' की रिलीज से पहले शाहरुख खान पर निशाना साधा है। उल्लेखनीय है कि कैलाश ने पहले भी शाहरुख पर निशाना साधा था, जब उन्होंने भारत को असहिष्णु बताया था। हालांकि बाद में खान ने इसका खंडन भी किया था। 
कैलाश ने अपने ट्‍वीट में कहा कि जो 'रईस' देश का नहीं, वो किसी काम का नहीं। उन्होंने रितिक रोशन की फिल्म 'काबिल' का समर्थन करते हुए कहा कि एक काबिल देशभक्त का साथ तो हम सभी को देना ही चाहिए। 
 
भाजपा महासचिव ने तिरंगे के साथ अपना एक फोटो भी पोस्ट किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है कि अब बारी देश की 'काबिल' जनता की है, जो काबिल है उसका हक कोई बेईमान रईस नहीं छीन पाए। 
उल्लेखनीय है कि शाहरुख की फिल्म 'दिलवाले' और 'फैन' के प्रदर्शन के समय भी असहिष्णुता के मुद्दे पर शाहरुख को देश के लोगों का विरोध झेलना पड़ा था और उनकी फिल्म अपेक्षा के अनुरूप व्यवसाय नहीं कर पाई थी।