मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ben Stokes, England, last XI
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 अगस्त 2018 (00:17 IST)

बेन स्टोक्स तीसरे टेस्ट इंग्लैंड के अंतिम एकादश में शामिल

बेन स्टोक्स तीसरे टेस्ट इंग्लैंड के अंतिम एकादश में शामिल - Ben Stokes,  England, last XI
नॉटिंघम। हरफनमौला बेन स्टोक्स को झगड़े के मामले में अदालत से बरी किए जाने के बाद भारत के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच की अंतिम एकादश में टीम में शामिल किया गया। 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला का तीसरा मैच शनिवार से ट्रेंटब्रिज में खेला जाएगा।
 
 
स्टोक्स ब्रिस्टल की अदालत में झगड़े के मामले की सुनवाई के कारण लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे। मंगलवार को अदालत ने उन्हें आरोपों से बरी कर दिया। वे टीम में सैम कुरेन की जगह शामिल हुए है। 27 साल के स्टोक्स और कुरेन ने बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच की टीम को 31 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस टेस्ट में कुरेन 'मैन ऑफ द मैच' रहे थे जिन्होंने पारी में 5 विकेट लेने के अलावा 87 रन भी बनाए थे।
 
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि स्टोक्स मैदान पर उतरने के लिए आतुर है और वह दमदार प्रदर्शन करना चाहता है। इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा कि स्टोक्स को टीम में एक सामूहिक निर्णय के तहत शामिल किया गया है। 5 मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड 2-0 से आगे है।
 
इंग्लैंड टीम- एलेस्टेयर कुक, कीटोन जेनिंग्स, जो रूट (कप्तान), ओलिवर पोप, जानी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जेम्स एंडरसन। (भाषा)
ये भी पढ़ें
तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की वापसी से कप्तान विराट कोहली बेहद रोमांचित