बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Behrandorf returns home
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 अप्रैल 2019 (00:25 IST)

मुंबई के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बेहरनडोर्फ स्वदेश लौटे

Jason Behardand
मुंबई। मुंबई इंडियंस के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जैसन बेहरनडोर्फ अगले महीने इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप से पूर्व राष्ट्रीय टीम के शिविर से जुड़ने के लिए स्वदेश रवाना हो गए हैं।
 
पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर एक और मैच खेलने के बाद रवाना होंगे जबकि मार्कस स्टोइनिस भी 2 मई से शुरू होने वाले शिविर के लिए स्वदेश लौटेंगे।
 
बेहरनडोर्फ ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की श्रृंखला समाप्त होने के बाद मुंबई इंडियंस से जुड़े थे। उन्होंने ट्वीट करके स्वदेश लौटने की घोषणा की। यह तेज गेंदबाज 5 आईपीएल मैचों में खेला था जिसमें उन्होंने 165 रन देकर 5 विकेट लिए थे। (भाषा)