शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI, wicketkeeper Saba Karim
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 दिसंबर 2017 (18:32 IST)

बीसीसीआई ने सबा करीम को महाप्रबंधक नियुक्त किया

बीसीसीआई ने सबा करीम को महाप्रबंधक नियुक्त किया - BCCI, wicketkeeper Saba Karim
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीम को बीसीसीआई के महाप्रबंधक (क्रिकेट परिचालन) के तौर पर नियुक्त किया गया। पिछले कुछ समय से करीम का नाम इस पद के लिए चल रहा था, जिससे यह नियुक्ति उम्मीद के मुताबिक रही। इस पद के लिए पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का नाम भी दौड़ में था।


करीम 1 जनवरी से कार्यभार संभालेंगे और वह मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी को रिपोर्ट करेंगे। बीसीसीआई ने कहा कि वे बोर्ड की बैठक में जौहरी के सहायक होंगे। सितंबर में हितों के टकराव के मुद्दे पर एमवी श्रीधर के इस्तीफा देने के बाद यह महाप्रबंधक पद खाली पड़ा हुआ था। श्रीधर का 30 अक्तूबर को स्वर्गवास हो गया था।

अक्टूबर के मध्य में बीसीसीआई ने इस पद के लिये आवेदन आमंत्रित किए थे। करीम को शीर्ष से लेकर घरेलू स्तर के खेल की और इसकी पेचीदगियों की काफी जानकारी है, वे एक टेस्ट और 34 वन-डे में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर वे अपने 18 वर्ष के करियर में 120 प्रथम श्रेणी मैच और 124 लिस्ट ए मैच खेल चुके हैं।

उनके करियर को तब करारा झटका लगा था जब बांग्लादेश में एशिया कप में उनकी दाईं आंख में चोट लग गई थी, जिसकी बाद में सर्जरी करानी पड़ी थी। उन्हें 2012 में पूर्वी क्षेत्र में राष्ट्रीय चयनकर्ता नियुक्त किया गया था और अपना कार्यकाल समाप्त करने के बाद वे टीवी कमेंटरी करने लगे। वे टिस्को में कॉरपोरेट कम्यूनिकेशंस डिविजन में भी काम कर चुके हैं।

बीसीसीआई ने कहा कि करीम को कुछ बड़ी जिम्मेदारियां निभानी होंगी, जिसमें क्रिकेट विभाग को रणनीतिक दिशा देना, परिचालन योजना को लागू करना, बजट बनाना, मैच खेलने के नियमों के अनुसार स्थलों के मानकों तथा घरेलू कार्यक्रम के प्रशासन की निगरानी और निर्धारण करना होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज ढेर