बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI Sri Lanka
Written By
Last Modified: रविवार, 19 नवंबर 2017 (20:43 IST)

श्रीलंका के खिलाफ पहले दो वन-डे का स्टार्ट समय बदला

BCCI
ई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रीलंका के खिलाफ पहले दो वन-डे के स्टार्ट समय में बदलाव किया है। बीसीसीआई ने दो मेजबान संघों हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ और पंजाब क्रिकेट संघ से विचार-विमर्श करने के बाद श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में 10 दिसंबर और 13 दिसंबर को मोहाली में होने वाले पहले दो वनडे मैचों के समय में बदलाव किया है।
 
बीसीसीआई ने दोनों क्रिकेट संघों के दिसंबर में उत्तर भारत में मौसम के मिजाज के मद्देनजर किए गए आग्रह पर यह बदलाव किया है। दरअसल उस समय रात में ओस ज्यादा गिरती है इसलिए धर्मशाला और मोहाली में मैच 11.30 बजे शुरू होगा जबकि विशाखापट्नम में तीसरा मैच 1.30 बजे शुरू होगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
ब्रजभूषण सिंह ने 'गुरबत' से निकाला भारतीय कुश्ती महासंघ को