वेतन में बढ़ोतरी चाहते हैं बीसीसीआई के राष्ट्रीय चयनकर्ता
नई दिल्ली। बीसीसीआई जहां घरेलू क्रिकेटरों और मैच अधिकारियों के वेतन में बढ़ोतरी पर विचार कर रहा है, वहीं जूनियर और सीनियर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने भी तनख्वाह बढ़ाने का अनुरोध किया है।
समझा जाता है कि बीसीसीआई को संशोधित भुगतान ढांचे के बारे में कुछ प्रस्ताव मिले हैं। इनमें से एक जूनियर चयन समिति के सदस्य ने जमा किया है। फिलहाल सीनियर चयन समिति के सदस्य को प्रति सत्र 60 लाख रुपए मिलते हैं जबकि जूनियर समिति के सदस्य को सालाना 40 लाख रुपए दिए जाते हैं। उन्हें 2012 से यही वेतन मिल रहा है और उसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।
बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि हमें राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के वेतन में बढ़ोतरी को लेकर कई प्रस्ताव मिले हैं। इनमें एक प्रस्ताव यह भी है कि दोनों चयन समितियों के अध्यक्षों को अधिक पैसा मिलना चाहिए, क्योंकि उनका काम अधिक जिम्मेदारी का है। एक प्रस्ताव में कहा गया कि सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष को 1 करोड़ 20 लाख रुपए दिए जाने चाहिए। बीसीसीआई वेतन में 30 से 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की सोच रहा है। (भाषा)