गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने किया सिएट के साथ करार
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 अक्टूबर 2019 (21:53 IST)

बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने किया सिएट के साथ करार

Batsman Shreyas Iyer
नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) ने प्रमुख टायर निर्माता कंपनी सिएट के साथ एक करार किया है, जिसके तहत कंपनी के लोगो वाला बल्ला इस्तेमाल किया जाएगा।

अय्यर से पहले रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल और हरमनप्रीत कौर जैसे स्टार खिलाड़ी सिएट से जुड़े हुए हैं।

खेल के सभी प्रारूपों में अब अय्यर अपने बल्ले पर सिएट का लोगो लगाकर खेलेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में भारतीय टीम में चौथे स्थान पर लोकेश राहुल की जगह अय्यर को तरजीह दी गई थी और उन्होंने दूसरे और तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में लगातार 2 अर्धशतक जड़े।
मुंबई में जन्मे 24 साल के अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे युवा कप्तान हैं और उनकी अगुआई में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 2019 में 7 साल में पहली बार प्ले ऑफ में जगह बनाने में सफल रही।

अय्यर ने 2017 में टी-20 और एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के लिए पदार्पण किया और वे भारत तथा दक्षिण अफ्रीका के बीच हाल में संपन्न टी-20 श्रृंखला का भी हिस्सा थे।
ये भी पढ़ें
BCCI ने उम्र की धोखाधड़ी रोकने के लिए कसा शिकंजा, 24 घंटे चालू रहेगी हेल्पलाइन