• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Batsman Dnushka Gunathilaka, cricket match ban
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 अक्टूबर 2017 (17:16 IST)

दनुष्का गुनाथिलाका पर 6 मैचों का प्रतिबंध

दनुष्का गुनाथिलाका पर 6 मैचों का प्रतिबंध - Batsman Dnushka Gunathilaka, cricket match ban
कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने राष्ट्रीय टीम के सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुनाथिलाका पर अनुशासनहीनता के आरोप में 6 मैचों का प्रतिबंध लगाया है। एसएलसी अधिकारी ने कहा कि टीम प्रबंधन ने दनुष्का को अनुशासनहीनता का दोषी पाया  है और इसलिए एसएलसी उन्हें 6 मैचों के लिए निलंबित कर रहा है।
 
एसएलसी अधिकारी ने बताया कि गुनाथिलाका देर तक पार्टी करते रहे थे और इस कारण  अगले दिन वे ट्रेनिंग का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इसके अलावा वे मैच के दिन भी ग्राउंड  पर कोई किट बैग लेकर नहीं पहुंचे। यह घटना भारत के साथ श्रीलंका सीरीज के दौरान की  है। 
 
एसएलसी अधिकारी ने कहा कि टीम प्रबंधन ने दनुष्का को अनुशासनहीनता का दोषी पाया  है और इसलिए एसएलसी उन्हें 6 मैचों के लिए निलंबित कर रहा है। गुनाथिलाका ने भारत  के खिलाफ सीरीज से ही श्रीलंका की टेस्ट टीम में पदार्पण किया था। वे 5 मैचों की वनडे  सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में भी टीम का हिस्सा रहे थे लेकिन फिर कंधे में चोट के  कारण फिर बाकी मैचों से बाहर हो गए थे। 
 
गुनाथिलाका को फिर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट टीम में भी शामिल नहीं किया गया था।  श्रीलंकाई बल्लेबाज ने राष्ट्रीय टीम की ओर से 28 वनडे खेले हैं जिसमें 32.81 के औसत  से 886 रन बनाए हैं। इसके अलावा वे 5 ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी खेल चुके हैं। (वार्ता)