बांग्लादेश की वनडे व टेस्ट टीम घोषित, मुर्तजा बाहर, शाकिब अंदर
ढाका। बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए 24 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इस सीरीज के लिए टीम के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज मशरफे मुर्तजा को शामिल नहीं किया गया है जबकि ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की टीम में वापसी हुई है।
मुर्तजा ने लंबे समय तक बांग्लादेश टीम का नेतृत्व किया है और नवंबर 2001 में पदार्पण करने के बाद से पहली बार उन्हें वनडे टीम से बाहर रखा गया है। हालांकि वे चोटिल होने के कारण कई बार टीम से बाहर रहे थे। टीम में शाकिब अल हसन की वापसी हुई, जो भ्रष्टाचार के मामले में 1 साल के प्रतिबंधित कर दिए गए थे। शाकिब पर प्रतिबंध लगने से पहले तक वे टेस्ट और टी-20 टीम के कप्तान थे लेकिन अभी फिलहाल एक सदस्य के रूप में उन्हें टीम में लिया गया है।
टीम में चयनित सदस्य अगले सप्ताह ट्रेनिंग शिविर में भाग लेंगे और 14 तथा 16 जनवरी को 2 अभ्यास मैच खेलेंगे। कोरोनावायरस के कारण खेल गतिविधियां ठप होने के बाद बांग्लादेश की यह पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज है।