गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia vs England match abandoned due to persistent rain
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2022 (17:07 IST)

बारिश के कारण इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच भी धुला, निराश हुए दर्शक

बारिश के कारण इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच भी धुला, निराश हुए दर्शक - Australia vs England match abandoned due to persistent rain
मेलबर्न:भारत पाकिस्तान के बाद जिस मुकाबले पर सबकी नजरें गढ़ी थी वह था इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच लेकिन शुक्रवार को बारिश के चलते बिना कोई गेंद फेंके यह मैच भी रद्द करना पड़ा।

मेलबर्न में खराब मौसम और बारिश के कारण टी-20 विश्वकप में मेजबान आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला शुक्रवार को बगैर एक गेंद फेंके रद्द कर दिया गया। दोनो ही टीमो को इस मुकाबले में एक एक अंक बांटना पड़ा।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में स्थानीय समयानुसार शुक्रवार शाम सात बजे मैच शुरू होना था मगर लगातार हो रही बारिश के कारण मैदान काफी गीला हो गया था। बारिश थमने पर ग्रांउड स्टाफ मैदान को खेलने लायक बनाने के लिये कड़ी मशक्कत की। इस बीच अंपायर क्रिस ब्राउन और जोयेल विल्सन ने मैदान का निरीक्षण किया लेकिन बारिश फिर से दीवार बन कर खड़ी हो गयी, नतीजन दोनो अंपायरों को मैच को निरस्त करने का कड़ा फैसला लेना पड़ा।

इस मुकाबले के बाद इंग्लैंड तीन मैचों में तीन अंक अर्जित कर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि आस्ट्रेलिया इतने ही मैचों में तीन अंक लेकर चौथे स्थान पर संघर्षरत है। इंग्लैंड को धूल चटाने वाली आयरलैंड नेट रन रेट के आधार पर तीन अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिये तीनो ही टीमों को अब कड़ा पसीना बहाना पड़ेगा जबकि दो मैचों में तीन अंक लेकर शीर्ष में बरकरार न्यूजीलैंड की स्थिति फिलहाल अपेक्षाकृत अच्छी है।

इससे ग्रुप में इससे पहले सुबह के सत्र में इसी मैदान पर आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया था।
आस्ट्रेलिया का इस विश्वकप में सफर हार के साथ शुरू हुआ था जब पहले मुकाबले में उसे न्यूजीलैंड के साथ 89 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी हालांकि बाद में मेजबान टीम ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा कर अंकतालिका में अपनी स्थिति सुधारी थी। उधर इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को पांच विकेट से पीटकर अपने अभियान का श्रीगणेश जोरदार अंदाज से किया था मगर बाद में उसे कमजोर मानी जा रही आयरलैंड से पांच रन से हार का सामना करना पडा था।