शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia England first ODI
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 जनवरी 2019 (16:54 IST)

5 जनवरी 1971 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था पहला एकदिवसीय क्रिकेट मैच

Australia
नई दिल्ली। कुछ लोगों का मानना है कि क्रिकेट का असली मजा टेस्ट क्रिकेट में ही है, लेकिन ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है, जो भद्रजनों के इस खेल में एकदिवसीय क्रिकेट में असली रोमांच ढूंढते हैं।
 
 
5 जनवरी के दिन का अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में एक खास स्थान है। दरअसल, पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 5 जनवरी 1971 को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था।
 
इन दिनों भले ही एकदिवसीय मुकाबला 50-50 ओवर का होता है, लेकिन यह पहला एकदिवसीय मैच 40-40 ओवर का था। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने जीता और 82 रन बनाने वाले इंग्लैंड के जॉन एडरिच ने वनडे इतिहास में पहला 'मैन ऑफ द मैच' खिताब हासिल किया। (भाषा)