रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ramakant Aachrekar dies
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 2 जनवरी 2019 (23:04 IST)

क्रिकेट जगत ने आचरेकर के निधन पर शोक जताया

Ramakant Achrekar
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट जगत ने बुधवार को मशहूर क्रिकेट कोच रमाकांत आचरेकर के निधन पर शोक जताया। सचिन तेंदुलकर के कोच रहे आचरेकर का मुंबई में 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। 
 
दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि आचरेकर ने भारतीय क्रिकेट को अनमोल ‘नगीना’ दिया। उन्होंने ट्‍विटर पर लिखा, ‘रमाकांच आचरेकर सर के  निधन पर मेरी श्रृद्धांजलि। सर ने भारतीय क्रिकेट को एक नगीना दिया।’
 
बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ‘बीसीसीआई द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त गुरु रमाकांत आचरेकर के निधन पर संवेदना व्यक्त करता है। उन्होंने महान क्रिकेटर ही नहीं बनाए बल्कि उन्हें अच्छा इंसान बनने की भी शिक्षा दी। भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान अनमोल है।'
 
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आर पी सिंह ने कहा, ‘आचरेकर सर के निधन के बारे में सुनकर दु:ख हुआ। मेरी श्रृद्धांजलि और उनके परिवार के प्रति संवेदना।’
ये भी पढ़ें
दूसरी सीड चुंग बाहर, एंडरसन टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस के क्वार्टर फाइनल में