• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia England Ashes series
Written By
Last Modified: पर्थ , रविवार, 29 अक्टूबर 2017 (20:19 IST)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छींटाकशी के लिए इंग्लैंड तैयार

Australia
पर्थ। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट ने आज यहां कहा कि उनकी टीम एशेज श्रृंखला के दौरान ऑस्ट्रेलिया से छींटाकशी के लिए तैयार है।  इंग्लैंड की टीम उपकप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स के बिना आज यहां पहुंची ।
 
श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच 23 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने हालांकि उंगली चोटिल होने से जूझ रहे  स्टोक्स को श्रृंखला से बाहर नहीं किया है। स्टोक्स को सितंबर में ब्रिस्टल में नाइट क्लब के बाहर शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने का आरोप लगा  था, जिसकी जांच अभी जारी है।
 
रूट ने ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले कहा था कि उन्हें स्टोक्स के बिना पांच मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए तैयार रहना होगा। उनकी टीम  ऑस्ट्रेलिया से किसी भी छींटाकशी के लिए तैयार है।
 
उन्होंने कहा, ‘संभवत: वे स्टोक्स को लेकर छींटाकशी कर सकते है। लेकिन एशेज में हमेशा मानसिक बढ़त लेने की कोशिश की जाती है। मैं इस  बात को लेकर सुनिश्चित हूं कि मैदान के अंदर और बाहर काफी छींटाकशी होगी।’(भाषा) 
ये भी पढ़ें
अभेद किले को भेद दिया विराट के प्रशंसक ने, खुल गई सुरक्षा की पोल