सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia cricket team
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 दिसंबर 2018 (23:57 IST)

अंतिम दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई बदलाव नहीं

अंतिम दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई बदलाव नहीं - Australia cricket team
पर्थ। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ मेलबोर्न और सिडनी में होने वाले अंतिम दो टेस्ट के लिए अपनी टीम में मंगलवार को कोई बदलाव नहीं किया। इस सूची से उदीयमान तेज गेंदबाज क्रिस ट्रीमैन को रिलीज कर दिया गया है, जो दूसरे टेस्ट के लिए भी पर्थ नहीं गए थे।
 
 
ऑस्ट्रेलिया के टीम प्रबंधन का मानना है कि अगर उन्हें बाकी बचे मैचों में चार गेंदबाजों के आक्रमण को मजबूत करना है तो उनके पास मिशेल मार्श और पीटर सिडल के रूप में पर्याप्त विकल्प मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में पांचवें और अंतिम दिन आज यहां भारत को 146 रन से हराकर चार मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर की।
 
टीम इस प्रकार है : टिम पेन (कप्तान), आरोन फिंच, पीटर हैंड्सकोंब, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, शान मार्श, पीटर सिडल और मिशेल स्टार्क।
ये भी पढ़ें
लियोनेल मैसी ने रिकॉर्ड पांचवीं बार हासिल किया गोल्डन शू