शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia bundles out for 195
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 दिसंबर 2020 (12:02 IST)

दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को किया 195 पर ढेर

दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को किया 195 पर ढेर - Australia bundles out for 195
मेलबोर्न: भारतीय गेंदबाजों ने अपना दमखम दूसरे टेस्ट (बॉक्सिंग डे टेस्ट) के पहले दिन भी जारी रखा और ऑस्ट्रेलिया को कुल 195 रन पर आउट कर दिया। इससे पहले एडिलेड के पहले टेस्ट की पहली पारी में भी ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 191 रन ही बना सकी थी।
 
चाय काल के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान टिम पेन और केमरून ग्रीन ने संभल कर खेलना जारी रखा लेकिन विकेट बचा कर नहीं रख सके। दोनों ही जल्द पवैलियन रवाना हो गए। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कंगारुओं की पूंछ को ज्यादा हिलने नहीं दिया और 195 रनों पर पूरी टीम सिमट गई।
 
जसप्रीत बुमराह ने पांचवें ओवर में जो बर्न्स को आउट किया जिनका खराब फार्म जारी रहा और वह खाता भी नहीं खोल सके। बुमराह की गेंद पर बल्ला अड़ाकर वह विकेट के पीछे ऋषभ पंत को कैच दे बैठे।
 
वहीं 11वें ओवर में आये अश्विन ने अपने दूसरे ओवर में मैथ्यू वेड को पैवेलियन भेजा। वेड ने 39 गेंद में 30 रन बनाये लेकिन स्क्वेयर लेग पर ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में रविंद्र जडेजा को कैच थमा दिया। अपना पहला टेस्ट खेल रहे शुभमन गिल से टकराने के बावजूद जडेजा ने कैच लपक लिया।
 
इसके एक ओवर बाद अश्विन ने स्टीव स्मिथ के रूप में बड़ा विकेट लिया। स्मिथ खाता भी नहीं खोल पाये और उन्होंने लेग गली में नये उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा को कैच थमाया।
 
एक समय ऑस्ट्रेलिया 124 पर 3 विकेट खोकर अच्छी स्थिति में था तभी अपना पहला टेस्ट खेल रहे सिराज ने मार्नस लाबुशेन को चलता कर दिया। इसके बाद ट्रेविस हेड ने भी अपना विकेट गंवा दिया। चाय तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 136 रन पर 5 विकेट था।
ये भी पढ़ें
पहले टेस्ट के पहले दिन ही न्यूजीलैंड ने कसा पाक पर शिकंजा, केन शतक के करीब