सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Angelo Mathews, India-Sri Lanka match
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 दिसंबर 2017 (21:00 IST)

भारत के खिलाफ निर्णायक मुकाबले के लिए एंजेलो मैथ्यूज फिट

भारत के खिलाफ निर्णायक मुकाबले के लिए एंजेलो मैथ्यूज फिट - Angelo Mathews, India-Sri Lanka match
विशाखापट्टनम। श्रीलंका के हरफनमौला खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज मांसपेशियों की खिंचाव से उबर चुके हैं और रविवार को यहां श्रृंखला के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में चयन के लिए मौजूद रहेंगे।
 
 
मैथ्यूज मोहाली में 13 दिसंबर को खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में शतकीय पारी के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव की परेशानी से जूझ रहे थे। वे शुक्रवार को टीम के अभ्यास सत्र के दौरान गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते दिखे।
 
टीम के मैनेजर अशांका गुरुसिन्हा ने कहा कि मैथ्यूज फिट हैं और निर्णायक मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। गुरुसिन्हा ने कहा कि मैथ्यूज फिट हैं। पिछले मैच के आखिरी ओवरों में उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया लेकिन वे उससे उबर चुके हैं। उन्होंने शुक्रवार को नेट पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी अभ्यास में भाग लिया। टीम के सभी 15 खिलाड़ी फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं।
 
 
कोच निक पोथास और दूसरे कोचिंग स्टाफ की देख-रेख में 3 घंटे से ज्यादा समय तक चले अभ्यास सत्र में खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी अभ्यास किया, वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम ने अपने वैकल्पिक अभ्यास सत्र को रद्द कर दिया।
 
भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा के दोहरे शतक के दम पर मोहाली में जीत दर्ज कर श्रृंखला 1-1 से बराबर की। इससे पहले धर्मशाला में खेले गए पहले मैच में श्रीलंका ने भारतीय टीम को हराकर चौंकाया था। (भाषा)