शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Andrew Leipus
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 जुलाई 2019 (19:52 IST)

फिजियो लीपस का शाहरुख खान की स्वामित्व वाली केकेआर के साथ 12 साल पुराना करार खत्म

फिजियो लीपस का शाहरुख खान की स्वामित्व वाली केकेआर के साथ 12 साल पुराना करार खत्म - Andrew Leipus
कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फिजियोथेरेपिस्ट एंड्रयू लीपस ने इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ 12 साल तक जुड़े रहने के बाद अलग हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के 49 साल के लीपस इस टी-20 लीग के शुरुआत से ही टीम से जुड़े हुए हैं।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि 12 सत्रों के बाद मैं केकेआर से अलग हो रहा हूं। टीम के साथ इन वर्षों में सफर शानदार रहा और सुखद यादों के लिए सभी कोच, खिलाड़ी, सहायकों और प्रबंधन का आभार।
 
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की स्वामित्व वाली इस फ्रेंचाइजी ने इससे पहले टीम के मुख्य कोच जॉक कैलिस और उनके सहयोगी साइमन कैटिच से नाता तोड़ने की घोषणा की थी।

टीम आगामी सत्र के लिए नए कोचिंग सदस्यों के साथ उतरेगी। लीपस 1999 से 2004 तक भारतीय टीम के फिजियोथेरेपिस्ट रहे थे।
ये भी पढ़ें
महेंद्र सिंह धोनी के दोस्त अरुण पांडे ने तुरंत रिटायरमेंट की अटकलों को खारिज किया