सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Anant Shitalwal
Written By
Last Updated : रविवार, 4 अगस्त 2019 (22:27 IST)

अंग्रेजी के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर अनंत शीतलवाड का निधन

सारा अली खान को हेयर रिमूवल क्रीम वीट ब्रांड एम्बेसेडर चुना गया हैं

Anant Shitalwal। अंग्रेजी के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर अनंत शीतलवाड का निधन - Anant Shitalwal
मुंबई। रेडियो कमेंट्री में अपनी खास पहचान बनाने वाले अंग्रेजी के मशहूर कमेंटेटर अनंत शीतलवाड का शनिवार को यहां निधन हो गया। क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के सूत्रों के मुताबिक वे लगभग 85 साल के थे और लंबे समय से उसके सदस्य थे।
 
शीतलवाड टेलीविजन युग से पहले आकाशवाणी के लिए कमेंट्री करते थे। उन्होंने यहां पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज एवं चयन समिति के अध्यक्ष विजय मर्चेंट के साथ भी रेडियो के लिए कमेंट्री की थी।
 
मुंबई के पूर्व स्पिनर मिलिंद रेगे ने बताया कि शीतलवाड ने क्लब स्तर की क्रिकेट खेली थी और वे इस क्लब के क्रिकेट सचिव भी थे। यह पता चला है कि उनका अंतिम संस्कार वर्ली स्थित श्मशान घाट में सोमवार को होगा। 
तस्वीर : स्पोर्ट्‍स स्टार द हिंदू से साभार
ये भी पढ़ें
भारत ने डकवर्थ-लुईस नियम के तहत दूसरे टी-20 मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाया