• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Amit Mishra
Written By
Last Modified: रविवार, 8 अक्टूबर 2017 (16:38 IST)

चयनकर्ता जानते हैं कि मैंने यो यो टेस्ट नहीं दिया : मिश्रा

चयनकर्ता जानते हैं कि मैंने यो यो टेस्ट नहीं दिया : मिश्रा - Amit Mishra
नई दिल्ली। अभी रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम से गुजर रहे लेग स्पिनर अमित मिश्रा इन अफवाहों से परेशान हैं कि सुरेश रैना और एमएस वॉशिंगटन सुंदर के साथ वे भी यो यो परीक्षण में नाकाम रहे थे।
 
मिश्रा राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अभी घुटने की चोट से उबर रहे हैं। हाल में रिपोर्ट आई थी कि मिश्रा यो यो परीक्षण में नाकाम रहे थे, जो कि भारतीय टीम प्रबंधन ने फिटनेस का मुख्य पैमाना बना रखा है।
 
मिश्रा ने कहा कि मैंने कभी यो यो टेस्ट में हिस्सा ही नहीं लिया। मैं तब उलझन में फंस गया, जब मैंने देखा कि मैं इस परीक्षण में नाकाम रहा। जब मैंने परीक्षण में हिस्सा ही नहीं लिया तो फिर मेरे असफल होने का सवाल कहां से पैदा हो गया? इस लेग स्पिनर ने कहा कि उन्होंने एनसीए ट्रेनर आशीष कौशिक से बात की जिन्होंने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को स्थिति से अवगत कराया।
 
मिश्रा ने कहा कि कौशिक ने मुझे बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को सूचित कर दिया है कि मैंने अभी यो यो टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया है। मैं एनसीए में फिजियो और ट्रेनर की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा हूं कि मुझे हरियाणा की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए कब अनुमति दी जाएगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
फीफा अंडर-17 विश्व कप मुकाबलों से पहले बारिश की संभावना