शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ऑलराउंडर Ben Stokes ने बनाया कैच का नया रिकॉर्ड
Written By
Last Modified: रविवार, 5 जनवरी 2020 (19:31 IST)

ऑलराउंडर Ben Stokes ने बनाया कैच का नया रिकॉर्ड

Ben Stokes | ऑलराउंडर Ben Stokes ने बनाया कैच का नया रिकॉर्ड
केपटाउन। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को जेम्स एंडरसन की गेंद पर एनरिक नोर्त्ज का कैच लेकर इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बनाया। यह स्टोक्स का पांचवां कैच था।

उन्होंने अपने सभी कैच स्लिप में लिए। इंग्लैंड के पिछले 1019 टेस्ट मैचों में 23 अवसरों पर किसी खिलाड़ी ने एक पारी में 4 कैच लिए, लेकिन कोई भी 5 कैच नहीं ले पाया था। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पिछले साल लॉर्ड्स में आयरलैंड के खिलाफ पारी में 4 कैच लिए थे।

स्टोक्स ने 5 कैच के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। टेस्ट मैचों में 11 बार खिलाड़ियों ने ऐसा कारनामा किया।स्टोक्स से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने 2017-18 में न्यूलैंड्स में ही यह कारनामा किया था।
ये भी पढ़ें
गुवाहाटी मैच में बड़ी लापरवाही, पिच ठीक से कवर न करने से भारत-श्रीलंका टी20 मैच रद्द