मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Akila Dhananjay
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 नवंबर 2018 (09:57 IST)

श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर अकीला धनंजय का एक्शन संदिग्ध मिला

श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर अकीला धनंजय का एक्शन संदिग्ध मिला - Akila Dhananjay
कोलंबो। श्रीलंका के ऑफ स्पिनर अकीला धनंजय का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया है और गाले में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद उनके एक्शन की शिकायत की गई है।
 
 
धनंजय को 14 दिनों के अंदर अपने एक्शन का टेस्ट कराने की जरूरत है लेकिन टेस्ट का परिणाम आने तक वे गेंदबाजी कर सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने यह जानकारी दी है।
 
श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 14 नवंबर से पल्लेकेल में शुरू हो रहा है। यदि धनंजय को चुना जाता है, तो वे इस मैच में गेंदबाजी कर सकते हैं। धनंजय ने पहले टेस्ट में 2 विकेट लिए थे, जो श्रीलंका हार गया था।
 
25 वर्षीय धनंजय ने सितंबर 2012 में अपना पदार्पण करने के बाद से श्रीलंका के लिए 4 टेस्ट, 30 वनडे और 16 ट्वंटी-20 मैच खेले हैं। (वार्ता)