मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Afghanistan West Indies Test Match
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 नवंबर 2019 (20:20 IST)

अफगानिस्तान 4 में 3 टेस्ट मैच जीतकर बना सकता है विश्व रिकॉर्ड

अफगानिस्तान 4 में 3 टेस्ट मैच जीतकर बना सकता है विश्व रिकॉर्ड - Afghanistan West Indies Test Match
लखनऊ। अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार से यहां पर एकमात्र टेस्ट शुरू हो रहा है। अफगानिस्तान की टीम इस टेस्ट मैच में जीत दर्ज करके विश्व रिकॉर्ड बनाने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी। 
 
अफगानिस्तान की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जरूर हारी थी लेकिन उसके बाद उसने टी20 सीरीज को फतह किया। अब उसके सामने टेस्ट मैच की चुनौती है। यदि वह टेस्ट मैच जीत लेती है तो अपने शुरुआती 4 टेस्ट मैच में से 3 टेस्ट मैच जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बनने का रिकॉर्ड बना देगी। 
 
सनद रहे कि 2018 में अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था लेकिन वह जीत नहीं सकी थी लेकिन उसके बाद उसने दूसरे टेस्ट मैच में आयरलैंड और तीसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को शिकस्त दी थी।
 
स्पिनरों के लिए की मददगार पिच पर बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होने के आसार हैं। पिछले दिनों ड्रॉ छूटे अभ्यास मैच में पिच का ऐसा ही व्यवहार देखा गया था और पहली पारी में कोई भी टीम घूमती गेंदों के आगे 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई थी।
 
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में धाकड़ मानी जाने वाली वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान दोनों की टीमों के सामने टी—20 के खुमार से बाहर आने की चुनौती होगी। स्पिनरों के माफिक पिच पर बल्लेबाजों को टिककर खेलने का माद्दा दिखाना होगा। जो टीम इसमें ज्यादा सफल होगी, बाजी उसी के हाथ लगने की संभावना है।
 
अफगानिस्तान पर नजर डालें तो वनडे और टी—20 सीरीज में रहमत शाह को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिककर खेलने की क्षमता नहीं दिखा सका। दूसरी ओर ऑलराउंडर जैसन होल्डर की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज के पास शाई होप, क्रेग ब्रेथवेट और रोस्टन चेज जैसे मंझे हुए बल्लेबाज हैं। यह पहलू कैरेबियाई टीम के पक्ष में है।
 
वहीं, सबकी निगाहें अफगान कप्तान राशिद खान पर भी होंगी, जो पिछली 4 टेस्ट पारियों में 3 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। स्पिनरों के लिए अनुकूल परिस्थितियों में अफगानिस्तान तीन फिरकी गेंदबाजों राशिद, कैस अहमद और जहीर खान के साथ उतरेगी। वहीं, वेस्टइंडीज में स्पिन का दारोमदार चेज और भारी-भरकम क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवाल पर रहेगा।
 
लखनऊ में 25 साल के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला जाएगा। इससे पहले वर्ष 1994 में भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें भारत ने पारी और 119 रन से जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें
गौतम गंभीर ने DDCA के अध्यक्ष रजत शर्मा पर साधा निशाना