बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. 3 changes in India A team for West Indies tour
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 जुलाई 2019 (13:08 IST)

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत 'ए' टीम में 3 बदलाव, पृथ्वी शॉ की जगह ऋतुराज शामिल

India A cricket team
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत 'ए' टीम में 3 बदलाव किए हैं। बीसीसीआई ने चोटिल पृथ्वी शॉ की जगह 22 वर्षीय ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल किया है।
 
बीसीसीआई ने पृथ्वी शॉ के अलावा 2 और परिवर्तन किए हैं। विश्व कप में शिखर धवन और विजय शंकर की जगह भारतीय टीम में शामिल हुए ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल के स्थान पर अनमोलप्रीत सिंह और ईशान किशन को टीम में जगह दी गई है।
 
भारत 'ए' का विंडीज दौरा 11 जुलाई से शुरू होगा, जहां भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेगी। वेस्टइंडीज दौरे में भारत 'ए' टीम मनीष पांडे के नेतृत्व में खेलने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज होगी।
 
विंडीज दौरे के लिए भारत 'ए' टीम इस प्रकार है : मनीष पांडे (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अनमोलप्रीत सिंह, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल चाहर, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, क्रुणाल पांड्या, दीपक चाहर, खलील अहमद, अवेश खान और नवदीप सैनी।
ये भी पढ़ें
‘असंभव को संभव’ करने के प्रयास में बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगा पाकिस्तान