शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. 10 take aways of Indias humiliating defeat vs England in 2nd T20I
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 मार्च 2021 (22:49 IST)

भारत के खिलाफ भारत में पहली बार इंग्लैंड ने चेस किया 300+ का स्कोर, यह हैं दूसरे वनडे की 10 बड़ी बातें

भारत के खिलाफ भारत में पहली बार इंग्लैंड ने चेस किया 300+ का स्कोर, यह हैं दूसरे वनडे की 10 बड़ी बातें - 10 take aways of Indias humiliating defeat vs England in 2nd T20I
पहले वनडे में आशचर्यजनक रूप से हार, इंग्लैंड पूरे 10 ओवर रहते ही ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद कप्तान इयॉन मॉर्गन चोटिल, सैम बिलिंग्स भी चोटिल हो गए थे मुख्य खिलाड़ी पहले से ही नदारद थे। अनुभवहीन बटलर ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजों का बुरा हाल होते हुए देखा लेकिन बल्लेबाजी में इंग्लैंड ने वह गलती नहीं दोहराई जो पहले वनडे में दोहराई थी।
 
इंग्लैंड ने फिर सधी हुई शुरुआत की और भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाया। एक योजना के तहत इंग्लैंड ने बुरी गेंदो को नसीहत दी जिसके कारण पिछले मैच जैसे मैच हाथ से नहीं फिसला। यह थी दूसरे वनडे की 10 बड़ी बातें
 
1) भारतीय जमीन पर पहली बार इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 300 से ज्यादा का वनडे स्कोर चेस किया है।
 
 
2) भारतीय जमीन पर पहली बार जोस बटलर ने वनडे में कप्तानी संभाली।
 
3) दोनों ही टीमों की ओर से 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज थे। भारत की ओर से केएल राहुल  (108 रन), विराट कोहली (66 रन) और ऋषभ पंत (77 रन)। इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेरेस्टो (124 रन), जेसन रॉय (55 रन) और बेन स्टोक्स (99 रन)
 
 
4) आज भी विराट कोहली (66 रन) और शिखर धवन (4 रन) शतक नहीं बना पाए। दोनों का वनडे शतक 2 साल पहले आया था।
 
5) दोनों ही टीमों में ऐसे 3 बल्लेबाज थे जिन्होंने चौके से ज्यादा छक्के लगाए। ऋषभ पंत (3 चौके, 7 छक्के) हार्दिक पांड्या (1चौका, 4 छक्के), बेन स्टोक्स (4 चौके, 10 छक्के)
 
6) इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने लगातार वनडे सीरीज में दूसरी बार शतकीय साझेदारी की।

 
7) कुलदीप यादव दो वनडे में एक भी विकेट नहीं ले पाए। 20 ओवर में 152 रन देकर वह इस सीरीज में भारत के सबसे महंगे गेंदबाज बन गए हैं।
 
 
8) दो वनडे मैच में तीन बार बल्लेबाज शतक चूक चुके हैं ,यानि 90 से 99 के बीच आउट हुए हैं, 2 इंग्लैंड (जॉनी बेरेस्टो, बेन स्टोक्स ) और एक भारत का (शिखर धवन)।
 
9) भारत के खिलाफ किसी वनडे मैच में सर्वाधिक छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी इंग्लैंड ने की। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने भी 20 छक्के भारत के खिलाफ 2015 में लगाए थे।
 
 
10) इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 6 बार 0 पर आउट हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें
खूब रन लुटाए टीम इंडिया ने, यह 3 खिलाड़ी रहे दूसरे वनडे मैच के मुजरिम