मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Job in paytmmall
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 अप्रैल 2019 (08:14 IST)

बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबर, यहां खुलने वाला है नौकरी का पिटारा

बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबर, यहां खुलने वाला है नौकरी का पिटारा - Job in paytmmall
नई दिल्ली। ई-वाणिज्य कंपनी पेटीएम मॉल की योजना अगले कुछ महीनों में 300 लोगों को नौकरी देने की है। यह कंपनी के हाल में नौकरी पर रखे गए 200 लोगों से अलग होगी।
 
चीन की अलीबाबा से वित्त पोषित पेटीएम मॉल देश की तेजी से ऑनलाइन से ऑफलाइन (ओ2ओ) कंपनी है। पिछले 6 महीने में कंपनी का ओ2ओ कारोबार 200 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर से बढ़ा है।
 
पेटीएम मॉल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीनिवास मोथे ने कहा कि हमें ओ2ओ कारोबार में मजबूत वृद्धि की संभावना है। इस वृद्धि को बरकरार रखने के लिए हमने अपने कुछ कर्मचारी समूहों को पुनगर्ठित किया है और 200 से अधिक लोगों को अपने कारोबार से जोड़ा है।
 
उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में उनकी योजना 300 और लोगों को नौकरी देने की है। यह कारोबार, प्रौद्योगिकी और उत्पाद श्रेणी में होगी।
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी को राहुल गांधी ने दी भ्रष्टाचार पर बहस की चुनौती