सोनी ब्राविया ओएलईडी ए1 की कीमत 3,64,900 रुपए
नई दिल्ली। टीवी देखने के अनुभव को और भी शानदार बनाने के लिए सोनी इंडिया ने सोमवार को ओएलईडी टीवी सोनी ब्राविया ओएलईडी ए1 लॉन्च किया। यह 4 अगस्त से बाजार में उपलब्ध होगी। इसके दो अलग-अलग वेरिएंटों की कीमत कीमत 3,64,900 और 4,64,900 रुपए है।
कंपनी के अनुसार, इस टीवी की खासियत इसकी बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी है। इसके अलावा इस टीवी पर स्पीकर्स अटैच नहीं हैं। यह टीवी अकूस्टिक सर्फेस टेक्नोलॉजी पर काम करता है यानी इस टीवी की स्क्रीन की वाइब्रेशन से ही आवाज सुनाई देगी।
इस टीवी के 55 और 65 इंच वाले वेरिएंट बाज़ार में उतारे गए हैं। 55 इंच वाली टीवी की कीमत 3,64,900 रुपए और 65 इंच वाली टीवी 4,64,900 रुपए की है।यह टीवी एंड्रॉयड 7.0 नूगट को सपोर्ट करता है और इसमें गूगल वॉइस सर्च का फीचर भी दिया गया है। (वार्ता)