• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Jet airways, easter, huge discount
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 मार्च 2018 (22:21 IST)

ईस्टर पर किराए में भारी छूट देगी जेट एयरवेज

Jet airways
मुंबई। निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने अपनी चार दिवसीय ईस्टर बिक्री के लिए विशेष किराए की आज घोषणा की। इसके तहत घरेलू उड़ान के लिए प्रीमियर श्रेणी की बुकिंग पर 20 प्रतिशत तक तथा एकोनामी श्रेणी में 10 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी।

इसके अलावा एयरलाइन इस अवधि के दौरान चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर प्रीमियर तथा एकोनामी श्रेणी की बुकिंग पर30 प्रतिशत तक छूट देगी।

बयान के अनुसार घरेलू नेटवर्क में45 शहरों के लिए टिकट खरीद के दिन से30 सितंबर2018 तक वैध होगी। यह छूट एक तरफ की यात्रा के लिए मिलेगी। हालांकि अंतरराष्ट्रीय यात्रा के मामले में आने- जाने दोनों तरफ के किराए पर छूट मिलेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रूस का एक और धमाका, नई बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण