Gold prize : धनतेरस से पहले सोने के भावों में गिरावट, चांदी भी फिसली
gold-silver in gold : वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 150 रुपए के नुकसान के साथ 61,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 950 रुपए औंधे मुंह लुढ़ककर 73,600 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत गिरावट के साथ 1,966 डॉलर प्रति औंस रह गयी, जबकि चांदी भी नुकसान के साथ 22.55 डॉलर प्रति औंस रही।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि डॉलर में तेजी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के सदस्यों की तीखी टिप्पणियों के कारण सोने में गिरावट आई।
इन टिप्पणियों में इस बात पर जोर दिया गया है कि केंद्रीय बैंक का ध्यान पूरी तरह से मुद्रास्फीति को दो प्रतिशत के लक्ष्य पर लाने की ओर है।