जेवराती मांग से चांदी उछली, सोना भी चमका, जानिए क्या रहे भाव
नई दिल्ली। कम भाव पर जेवराती मांग निकलने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 35 रुपए चमककर 32,735 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस बीच औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी भी 340 रुपए के उछाल के साथ 38,600 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।
सोना शुक्रवार को 395 रुपए की तेज गिरावट के साथ ढाई माह से अधिक के निचले स्तर 32,700 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 590 रुपए लुढ़ककर तीन माह के निचले स्तर पर 38,260 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही थी। विदेशी बाजारों में सप्ताहांत पर दोनों कीमती धातु बढ़त के साथ बंद हुए।
लंदन का सोना हाजिर शुक्रवार को 3.90 डॉलर की तेजी के साथ 1,291.95 डॉलर प्रति औंस पर रहा। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.40 डॉलर की बढ़त में 1,297.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.08 डॉलर की बढ़त में 15.09 डॉलर प्रति औंस बोली गई।