गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. 2 rupees share made millionaire
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 फ़रवरी 2022 (19:04 IST)

2 रुपए के शेयर ने बनाया करोड़पति, इतने बढ़े दाम

2 रुपए के शेयर ने बनाया करोड़पति, इतने बढ़े दाम - 2 rupees share made millionaire
पिछले कुछ हफ्ते से शेयर बाजारों में गिरावट का दौर बना हुआ है। इससे निवेशकों को अच्छा-खासा नुकसान भी उठाना पड़ा है। इनमें से कुछ के पोर्टफोलियो में शामिल क्वालिटी स्टॉक ने तो हैरान करने वाला रिटर्न दिया है। 
 
Rama Phosphates भी ऐसे ही स्टॉक में से एक है। खाद बनाने वाली इस कंपनी के स्टॉक ने लॉन्ग टर्म में लगातार शानदार रिटर्न दिया है। 
 
पिछले 6 महीने के दौरान इसका भाव भले ही सिर्फ 8 फीसदी चढ़ा हो, लेकिन पिछले 1 साल में यह 108 रुपए से 235 फीसदी उछलकर 360 रुपए के पार ट्रेड कर रहा है। 
 
पिछले 5 साल का रिकॉर्ड देखें तो इस स्टॉक ने करीब 76 रुपए से यहां तक का सफर तय किया है। इस दौरान स्टॉक का भाव करीब 380 प्रतिशत ऊपर गया है। आज से करीब 19 साल पहले 13 मार्च 2003 को यह स्टॉक बीएसई पर मात्र 2 रुपए का था। आज यह 360 रुपये से ज्यादा का है। 
ये भी पढ़ें
Shivamoga Tension: शिमोगा में पथराव और आगजनी के बाद तनाव बढ़ा, दूसरे जिलों में भी असर