Lal Kitab Astrology Tips: टेंशन दूर करना हो तो रात को तकिए के पास एक चीज रखकर सोएं
Sirhane pani rakhne ke fayde: वर्तमान में लोगों को छोटी छोटी बात का भी टेंशन हो जाता है। पूरी दुनिया टेंशन और डिप्रेशन से गुजर रही है। वास्तु शास्त्र और लाल किताब के ज्योतिे के अनुसार इस समस्या का समाधान मात्र एक उपाय से किया जा सकता है। वास्तु और ज्योतिष के अनुसार कुछ वस्तुओं को सिरहाने रखकर सोने से जहां शारीरिक और मानसिक सेहत में फायदा मिलता है। वहीं, सौभाग्य के जागृत होने के साथ ही धन-समृद्धि के योग भी बनते हैं। आओ जानते हैं कि वह कौनसा उपाय है।
ALSO READ: सूर्य ग्रहण वाले दिन शनि ग्रह जाने वाले हैं मीन राशि में, 6 राशियों के जीवन में होगा कुछ बड़ा बदलाव
उपाय करने से पूर्व: सबसे पहले आप अपने सोने की दिशा और बिस्तर को सही करें। अपने पैरों को या तो उत्तर की ओर रखें या पश्चिम की ओर। बिस्तर आपका आरामदायक और साफ सुथरा होना चाहिए।
टेंशन डिप्रेशन दूर करने का उपाय: रात को सिरहाने यानी तकिये के पास तांबे के लोटा में पानी भरकर रखें और सुबह उसे किसी पेड़ पौधे में डाल दें। लाल किताब के ज्योतिष के अनुसार ऐसा करने से बुरे स्वप्न नहीं आते हैं, नींद अच्छी आती है और सेहत में लाभ मिलता है।
- इस उपाय से नकारात्मकता दूर होती है और मानसिक शांति मिलती है।
- ऐसा भी कहा जाता है कि इससे चंद्र दोष दूर होता है और व्यक्ति के मन में बैचेनी एवं घबराहट दूर होती है।
- ऐसी भी मान्यता है कि ऐसा 43 दिनों तक करने से नकारात्मक ऊर्जा से मिलेगी और सेहत अच्छी बनी रहेगी।
- यदि आप रात में पानी पीने के लिए लोटा भरकर रख रहे हैं तो इसे सिर से थोड़ा दूर रखें।