सौर फिल्टर्स से देखें शुक्र पारगमन की घटना
उत्तरप्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद ने आगामी छह जून को आकाश में घटने वाली दुर्लभ घटना शुक्र पारगमन का प्रदेशवासियों को अवलोकन कराने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। परिषद के निदेशक डॉ. एमकेजे सिद्दीकी ने लखनऊ में समन्वयकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित किया तथा उन्हें सोलर चश्मे उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि सभी जिला विज्ञान क्लबों के जरिए इस दुर्लभ प्राकृतिक घटना को जनता को दिखाया जाए तथा यह जानकारी दी जाए कि वह क्या करें और क्या न करें ताकि बच्चे और बडे़ इसे सुरक्षित ढंग से देख सकें। उन्होंने कहा कि शुक्र पारगमन के दौरान लोगों को सावधानियों की जानकारी दी जाए तथा यह बताया जाए कि वे इसे सीधे नहीं देखें। उन्होंने कहा कि इसे देखने के लिए वैज्ञानिक तरीके से जांचे गए प्रमाणित सौर फिल्टर्स का ही उपयोग किया जाए। (वार्ता)