• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. खोज-खबर
  4. »
  5. ज्ञान-विज्ञान
Written By Naidunia

मत रखो खाने पर नजर, हो जाओगे मोटे

मत रखो खाने पर नजर, हो जाओगे मोटे -
FILE
अगर आपकी किसी लजीज खाने की फोटो को देखकर लार टपकने लगती है तो आपकों सावधान होने की जरूरत है। यह इस बात का संकेत हैं कि आप मोटापे का शिकार होने वाले हैं। जी हां, एक ताजा अध्ययन में पाया गया है कि लजीज खाने के फोटो देखने से भी मोटापा हो सकता है

एक शोध में पता चला है कि लजीज खाने की तस्वीरों से भी मोटापे की समस्या बढ़ रही है। अध्ययन के अनुसार सुस्वाद भोजन की केवल एक तस्वीर से भूख पर काबू रखने वाला हार्मोन घेलिन का स्तर परिवर्तित हो जाता है और भूख लगने लगती है। इस शोध को मैक्स प्लांक इंस्टीट्यूट ऑफ साइकेयाट्रिक की एक टीम ने अंजाम दिया।

अध्ययनकर्ताओं के अनुसार हार्मोन का असर इतना शक्तिशाली होता है कि तस्वीर देखकर नाश्ते के महज दो घंटे के भीतर आपमें खाने की इच्छा जाग सकती है। (एजेंसी)