• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. खोज-खबर
  4. »
  5. ज्ञान-विज्ञान
Written By WD
Last Modified: सोमवार, 23 मई 2011 (11:29 IST)

मंगल के मौसम में हो रहे हैं बदलाव

मंगल के मौसम में हो रहे हैं बदलाव -
नासा मार्स रिकोनाईसेंस ऑर्बिटर ने मंगल ग्रह के वातावरण में हो रहे नाटकीय बदलाव की जानकारी प्रदान की है। नासा द्वारा एकत्र की गई इस जानकारी में बताया गया है कि यहां के तूफान और धूल में गंभीर रूप से वृद्घि हुई है। इसके अलावा सतह पर हो रहे बदलाव और बर्फ के एक जगह एकत्र होने जैसे परिवर्तन भी हो रहे है।

शोधकर्ताओं ने मंगल ग्रह के दक्षिणी हिस्से में कार्बनडाई ऑक्साइड(सूखी बर्फ) के बड़ी मात्रा में जमा होने की बात भी कही है। शोधकर्ताओं ने पाया कि मंगल ग्रह का झुकाव बढ़ रहा है जिस कारण कार्बनडाई ऑक्साइड एक जगह जमा होकर वातावरण को प्रभावित कर रही है।

कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा का अंदाजा आप इसी से लगा सकते है कि अगर आप इसे एक झील के रूप में देखें तो यह 12000 घन किलोमीटर जितनी बड़ी होगी। शोधकर्ताओं ने बताया कि उन्हें कार्बन ऑक्साइड की मौजूदगी के बारे में पहले से पता था लेकिन चिंता की बात यह है कि अब इसमें 30 गुना अधिक तेजी के साथ वृद्घि हो रही है।